“Life is full of beauty. Notice it. Notice the bumble bee, the small child, and the smiling faces. Smell the rain, and feel the wind. Live your life to the fullest potential, and fight for your dreams.”
सोमवार, 20 दिसंबर 2010
जाने दो , क्या हांसिल होगा अपने जख्म दिखाने से,
हमको नहीं उम्मीद जरा भी इस बेदर्द ज़माने से.
जिसको हमने बचा के रखा दुनिया भर की आफत से,
दिल भारी हो जाता है मुझ पर उसी के पत्थर उठाने से.
दिल टुटा ,रिश्ते टूटे और टूटे ख्वाब ना जाने कितने,
बस हिम्मत की डोर ना टूटी वक़्त के ताने बाने से.
जब थी जरुरत कोई थामे, कोई अपना नहीं रहा,
हो गई है पहचान सभी की , बुरे वक़्त के आने से.
अब छोड़ो ये रोना धोना, बेमतलब के शिकवे गिले,
जीवन तो ख़त्म नहीं होता ना ,एक दो ख्वाब टूट जाने से.
अनुप्रिया...
(तस्वीर मेरे गाँव की है. गंगा के किनारे की सुबह...कितनी पवित्र कितनी सुरमई होती है ना...)
ज़माना कब किसी का हुआ है जो हमारा होगा...ज़माने को ज़ख्म दिखाइयेगा तो खुद को और तकलीफ होगी..
जवाब देंहटाएंवैसे आपकी इस कविता से मुझे एक मेरी पुराणी सी कविता याद आई..
एक बार एक मित्र के बदलते अंदाज़ से बेहद परेसान हो कर मैंने कुछ लिखा था..उसकी अंतिम दो पंक्ति इस तरह है
"सुना था औरो से, यकीन न था मुझको पर,
देखा है मैंने
बदल जाते हैं ज़माने के साथ
लोगों के अंदाज़ भी"
:)
true abhi jee...
जवाब देंहटाएंजीवन तो ख़त्म नहीं होता ना ,एक दो ख्वाब टूट जाने से.
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही कहा अनुप्रिया जी ...शुक्रिया
बहुत ही सुंदर एहसास के साथ सुंदर ग़ज़ल
जवाब देंहटाएं.
सृजन शिखर पर ---इंतजार
बस हिम्मत की डोर न टूटी वक़्त के ताने बाने में.
जवाब देंहटाएंक्या बात है,बेहतरीन अभिव्यक्ति
sundar ehsason ki gazal ..
जवाब देंहटाएं