शनिवार, 10 अप्रैल 2021

मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

बंद आंखो के भीतर
एक नया संसार बुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

हृदय की ताल हो
एकांत गाए,
एक ऐसा गीत गुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

किसी अनजान पथ पे खुद को खोना,
बड़ा सुन्दर है जानो शून्य होना,
वहीं सौन्दर्य चुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं। 

माया मोह के ये ढोल - ताशे
जगत के भूल कर सारे तमाशे
जोगी बन के झूमना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

Anupriya

mujhe har baar...

उस उम्र की नजाकत को 
बार  बार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

जरा सा इश्क, जरा सी आस
जरा सी शर्म,जरा सी प्यास,
जरा सा ख्वाबों में तुमको
बेकरार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

वो चुप चाप आंखों से
जो बातें बोल जाते थे,
ना जाने गीत कितने 
मेरी कलम में घोल जाते थे
वही जज़्बात आंखों में
वही खुमार देखना है
मुझे हर बार तुम्हें 
पहली बार देखना है|

तुम्हें क्या याद है
जब नई किताबें घर पे लाते थे
तुम्हारा नाम उस पे लिख के 
अपना भूल जाते थे...
उसी दीवानगी में खुद को
शुमार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।