L

L

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

पूछते हैं वो...

पूछते है वो 
मोहब्बत कितनी करते हो...
इश्क को मापने का कोई 
पैमाना हो तो कह दो...

तुम्हीं हो और बस
तुम्हीं रहोगे आखिरी दम तक
इसे जो आखिरी दम
ले के समझाना हो तो कह दो

कई तोहमत ज़माने ने 
हमारे नाम रखा है...
तुम्हें भी गर कोई इल्ज़ाम
लगाना हो तो कह दो...

रैन की गोद में दीपक 
कमल के फूल पे भौरे...
तुम्हें भी साथ उतना ही 
निभाना हो तो कह दो...

Anupriya

बुधवार, 24 नवंबर 2021

मुझे हर बार तुम्हें

उस उम्र की नजाकत को 
बार  बार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

जरा सा इश्क, जरा सी आस
जरा सी शर्म,जरा सी प्यास,
जरा सा ख्वाबों में तुमको
बेकरार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

वो चुप चाप आंखों से
जो बातें बोल जाते थे,
ना जाने गीत कितने 
मेरी कलम में घोल जाते थे
वही जज़्बात आंखों में
वही खुमार देखना है
मुझे हर बार तुम्हें 
पहली बार देखना है।

तुम्हें क्या याद है
जब नई किताबें घर पे लाते थे
तुम्हारा नाम उस पे लिख के 
अपना भूल जाते थे...
उसी दीवानगी में खुद को
शुमार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

ANUPRIYA

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

बंद आंखो के भीतर
एक नया संसार बुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

हृदय की ताल हो
एकांत गाए,
एक ऐसा गीत गुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

किसी अनजान पथ पे खुद को खोना,
बड़ा सुन्दर है जानो शून्य होना,
वहीं सौन्दर्य चुनना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं। 

माया मोह के ये ढोल - ताशे
जगत के भूल कर सारे तमाशे
जोगी बन के झूमना चाहती हूं।
मैं खामोशी सुनना चाहती हूं।

Anupriya

mujhe har baar...

उस उम्र की नजाकत को 
बार  बार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

जरा सा इश्क, जरा सी आस
जरा सी शर्म,जरा सी प्यास,
जरा सा ख्वाबों में तुमको
बेकरार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

वो चुप चाप आंखों से
जो बातें बोल जाते थे,
ना जाने गीत कितने 
मेरी कलम में घोल जाते थे
वही जज़्बात आंखों में
वही खुमार देखना है
मुझे हर बार तुम्हें 
पहली बार देखना है|

तुम्हें क्या याद है
जब नई किताबें घर पे लाते थे
तुम्हारा नाम उस पे लिख के 
अपना भूल जाते थे...
उसी दीवानगी में खुद को
शुमार देखना है...
मुझे हर बार तुम्हें
पहली बार देखना है।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

valentine's day special

लिख के नाम कागज पे
गजल सा गुनगुनाऊं तुम्हें...
त्योहार हो तुम प्रेम का
आओ! मनाऊं तुम्हें...

तुम्हें माथे मैने सजा लिया
मेरी जिंदगी का श्रृंगार तुम
तुम्हें अंग मैने लगा लिया
मेरे हृदय पे रखा हार तुम।

तुम सांझ ,मेरी भोर तुम
मैं पतंग ,मेरी डोर तुम
तुम लक्ष्य और मैं रास्ता
मैं चलूं ,हो जिस ओर तुम...

बस जाओ मेरी पलकों में
सपनों का शहर दिखाऊं तुम्हें
ये प्रीत का विज्ञान है
उफ्फ !कैसे समझाऊं तुम्हें❤️❤️❤️

अनुप्रिया

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

ठहर गई है जिंदगी...

ठहर गई है जिंदगी
बस चल रही हूं मैं,
सांसों की आंच में देखो
पिघल रही हूं मैं।

ख्वाब ख्वाहिशें जुस्त - जू
सब बीती बातें हैं
'आज ' है एक आग
जिसमें जल रही हूं मैं।

ना जाने कितने दास्तां
समेट आंखो में
मन की बतिया कहने को
मचल रही हूं मैं।

जो देखते हैं अब
पुराने अख़बार की तरह
क्यों भूलते हैं
उनकी ही ग़ज़ल रही हूं मैं।

हर एक शाम सुरमई
सूरज की अोट से
कहती है जिंदगी थाम लो
निकल रही हूं मैं।

ANUPRIYA

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

कलम - स्याही

जरा सम्भाल कर कागज पे रखो
टुकड़ा स्याही का,
जज़्बात लिखना इतना भी आसान नहीं है।
तख्त पलट जाते हैं इनके इक इशारे पे,
फ़्जों से खेलना बच्चों वाला काम नहीं है।

ताक़त है तुममें हर पल नया इतिहास लिखने की,
जो कल स्वर्णिम बनाए ऐसी कहानी आज लिखने की,
दोहराए जवानी हर सदी में जोश से भर कर
ऐसे गीत लिखने की, ऐसे साज़ लिखने की।

हुनर ये सोच कर परमात्मा ने तुमको बक्शा है
कलम मायूस ना हो जाए ,समझ लो ये भी ज़िम्मा है।
मुनासिब जो नहीं इंसानियत के वास्ते देखो
तुम्हारी शायरी को उन हदों से दूर रहना है।

कवि की कल्पना का
हर पल नया आयाम लिखते हो,
मोहम्मद की कहानी तो कभी तुम राम लिखते हो।
स्याही ना छूये तो खुदा भी अनकहा रह जाएगा,
इसलिए कभी गीता
तो कभी कुरान लिखते हो।

लिखने का इल्म है तो  सुबह
तुम नई लिख दो,
पसीने से तपा दिन, शाम लेकिन सुरमई लिख दो।
हवा का एक झोंका नाम कर दो उन परिंदो के
किस्मत में जिनके पल भर का भी आराम नहीं है।

जरा सम्भाल कर कागज पे रखो
टुकड़ा स्याही का,
जज़्बात लिखना इतना भी आसान नहीं है।
तख्त पलट जाते हैं इनके इक इशारे पे,
लब्जो से खेलना बच्चों वाला काम नहीं है।