
एक जीवन,
दर्द की परिभाषा,
टूटती हुई आशा,
सिसकती हुई मुस्कराहट,
कराहता हुआ यौवन
एक जीवन.
एक जीवन,
बिखरते हुए सपने,
बिछड़ते हुए अपने,
शुन्य होती भावनाएं,
सुखा हुआ सावन,
एक जीवन.
एक जीवन,
पथराई हुई आँखें,
जलती हुई सांसें,
सुस्त होता हुआ व्यक्तित्व,
मानवता का पतन,
एक जीवन.
एक जीवन ,
चढ़ता हुआ तूफ़ान,
डूबता हुआ विहान,
सजा-धजा अस्मशान,
मृत्यु का आगमन,
हाय जीवन, हाय जीवन, हाय जीवन!
अनुप्रिया...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें